सिवान पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, स्मैक और अन्य सामान बरामद 

  • Post By Admin on Nov 11 2024
सिवान पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, स्मैक और अन्य सामान बरामद 

सीवान : सिवान पुलिस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट नगर के पास एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी और सुपारी किलर जितेंद्र उर्फ जिम्मी को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में जितेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी। इसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। बीती रात पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई की। एसटीएफ, SOG-7 और हुसैनगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 79 पुड़िया स्मैक, एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और 12,500 रुपये नगद बरामद किए।

बताया जा रहा है कि जितेंद्र उर्फ जिम्मी सिविल कोर्ट कर्मी गोल्डेन हत्याकांड में फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखने का दावा किया है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की योजना बनाई है।