बड़ा भाई निकला छोटे भाई के हत्याकांड का मुख्य षडयंत्रकर्ता, चढ़ा पुलिस के हत्थे
- Post By Admin on Jan 08 2025

मोतिहारी : संपत्ति विवाद के कारण विगत 31 दिसंबर 2024 को जिले के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया में बीआरपी कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनन्दन पाण्डेय की हत्या कर दी गई थी। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था। जिसके बाद मामले की तफ्तीश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। हत्या के मुख्य षडयंत्रकर्ता मृतक के बड़े भाई लोकेश पाण्डेय व मुख्य शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हत्याकांड संपत्ति विवाद के कारण हुआ था। बीते 6 जनवरी 2025 को पुलिस ने मुख्य शूटर बाबर आजम उर्फ अजहरुदीन, लाइनर उज्जवल पाण्डेय, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाले मनीर आलम और अभिमन्यु कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से महत्वपूर्ण सामान बरामद किया गया है। जिनमें एक देशी कट्टा, 315 इंच की दो गोली, चरस मादक पदार्थ (700 ग्राम), मोबाईल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की एक टीवीएस अपाचे व एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी जिले के पहाड़पुर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज रंजन कुमार, अंचल निरीक्षक अरेराज पुर्णकाम सामर्थ, पहाड़पुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, गोविन्दगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा, पहाड़पुर थाना के स०अ०नि० राजीव कुमार, हरसिद्धि थाना के पु0अ0नि0 रवि रंजन, मोतिहारी जिला आसूचना इकाई शामिल थे।