अवैध शराब सेवन के मामले में आठ गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 01 2024
अवैध शराब सेवन के मामले में आठ गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने सोमवार को अवैध शराब सेवन के मामले में आठ लोगों को दो विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। सभी गिरफ्तार हुए लोग नशे की हालत में पकड़ाए हैं। इनमें झिंझरिया पुल से दो लोग पकड़ाए हैं जिनमें इंगलिश वार्ड 3 निवासी जगदीश यादव का पुत्र सुलेन्द्र कुमार तथा हसनपुर वार्ड 30 निवासी अशोक कुमार का पुत्र अनुराग कुमार शामिल है।

इसके अलावा बन्नू बगीचा ढ़लान मोड़ से 6 पीने वाले पकड़ाए हैं जिनमें मंसूरचक वार्ड 9 निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र अभिनव कुमार, इंगलिश वार्ड 4 निवासी राजेन्द्र साव का पुत्र सोनू कुमार, पचना रोड वार्ड 20 निवासी श्याम सिंह का पुत्र अमित कुमार, मदारी वार्ड 1 सिरारी निवासी युगल किशोर यादव का पुत्र विजय कुमार, गोरेलाल यादव का पुत्र राहुल कुमार, उपेन्द्र यादव का पुत्र बबलू कुमार शामिल है।

इस आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जांच अभियान के दौरान बन्नू बगीचा मोड़ से एक बाईक सवार धंधेबाज शराब की खेप छोड़कर भाग निकला। बाईक जब्त करने के साथ ही 15 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त कर ली गई है।

महुआ चुलाई शराब संग दो गिरफ्तार 

जिले के रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने बिल्लो गांव स्थित चार नंबर पोल के समीप से दो लोगों को एक-एक लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाए लोगों में बिल्लो गांव निवासी स्व. परमेश्वर तांती का पुत्र रतन तांती, स्व. बंगाली महतो का पुत्र बुधन महतो शामिल है।