अवैध शराब पीने एवं बेचने के मामले में 8 गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 22 2024

लखीसराय : उत्पाद विभाग की स्थानीय टीम ने अलग-अलग जगहों पर कार्यवाई करते हुए अवैध शराब के मामले में 8 गिरफ्तारी की है। जिनमें सदर थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला से 8 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ वलेस्वा मांझी की पत्नी रामेश्वरी मांझी को गिरफ्तार किया है। लखीसराय स्टेशन से एक पीने वाले को नशे की हालत में पकड़ा गया जो कि बड़ी पोखर वार्ड 9 निवासी नरेश वर्मा का पुत्र नीरज कुमार है। जिले के रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत अकौनी गांव स्थित वार्ड 6 से स्व. दासो यादव के पुत्र बच्चू यादव को नशे की हालत में पकड़ा गया। जबकि इसी गांव के स्व. शिवशंकर चौधरी के पुत्र रिकास कुमार को 2 लीटर शराब के साथ नशे की हालत में पकड़ा गया। वहीं स्व. सीताराम चौधरी की विधवा बलकेसिया देवी को 4 लीटर के साथ पकड़ा गया है। जिले के चानन थाना अंतर्गत मननपुर से लावारिश हाल में 11.250 लीटर शराब जब्त की गई। इसके अलावा जिले के कजरा थाना अंतर्गत एसएसबी कैम्प के निकट से तीन पीने वाले पकड़ाए है जिनमें अलीनगर इंगलिश निवासी वालेश्वर शर्मा का पुत्र सहदेव कुमार, रामाशीष प्रसाद यादव का पुत्र रोहित कुमार, ओझवा मुसहरी लखीसराय निवासी
शनिचर मांझी का पुत्र रामशेख मांझी शामिल है।