मोतिहारी में दिनदहाड़े जिला पार्षद को गोलियों से भूना, मौत

  • Post By Admin on Jun 26 2024
मोतिहारी में दिनदहाड़े जिला पार्षद को गोलियों से भूना, मौत

मोतिहारी : बिहार में सुशासन का इकबाल लगभग खत्म हो गया है. यहां बेखौफ अपराधियों द्वारा आए दिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. मुजफ्फरपुर में मंगलवार की देर शाम स्थानीय पत्रकार शिवशंकर झा की गला रेतकर हत्या किए जाने की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी ही थी कि बुधवार को मोतिहारी के चांदमारी चौक के समीप बुलेट सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर बजरिया क्षेत्र संख्या 23 के जिला पार्षद सुरेश यादव को गोलियों को गोलियों से छलनी कर दिया.

जिला परिषद् सदस्य के अलावे वे चांदमारी सोसायटी कम्प्लेक्स के सचिव और सिसवा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष भी थे. अपराधियों ने जिला पार्षद पर उस वक्त हमला किया जब वे अपने सोसायटी कम्प्लेक्स से निकल कर अपनी कार में बैठ रहे थे. गोलीबारी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल जिला पार्षद को शहर के रहमानिया हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद : एसडीपीओ

इस घटना के संदर्भ में सदर एसडीपीओ जितेश पांडेय ने बताया कि वारदात को मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. हत्या करने के बाद अपराधी रामशरण द्वार चांदमारी मोहल्ला होते हुए अकौना में अपनी बाइक छोड़कर रघुनाथपुर की तरफ भाग गए. हत्या में इस्तेमाल किए गये बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हत्या के कारण और हत्यारों की तलाश में मोतिहारी पुलिस जुट गई है.

उधर, पुलिस ने मृतक जिला पार्षद के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी. हत्याकांड की सूचना पाकर जिला पार्षद के सैकड़ों समर्थक सदर अस्पताल पहुंच गये और हंगामा शुरु कर दिया. जिला पार्षद के समर्थक  पोस्टमार्टम से पहले एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मोतिहारी शहर के बीचोबीच जिला पार्षद की हुई हत्या के बाद जिले के जनप्रतिनिधि खौफजदा हैं.