प्रेम प्रसंग में बेटी ने की माँ की हत्या, चढ़ी पुलिस के हत्थे 

  • Post By Admin on Jan 11 2025
प्रेम प्रसंग में बेटी ने की माँ की हत्या, चढ़ी पुलिस के हत्थे 

मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में घीवाढ़ार गांव में बीते 5 जनवरी को हुई वृद्ध महिला मंजू देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस हत्या के कारण को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया है।

पुलिस द्वारा की गई जांच और एसआईटी (विशेष जांच दल) के गठन के बाद, हत्या की मुख्य आरोपी सोनी कुमारी (मृतिका की बेटी) को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच के दौरान, घटनास्थल से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई।

आरोपी सोनी कुमारी ने अपने मां की हत्या आवेश में आकर की थी। बताया जा रहा है कि सोनी कुमारी का प्रेम प्रसंग था। जिसका विरोध उसकी मां मंजू देवी कर रही थी। बीते 4 जनवरी को इसी मुद्दे पर मां और बेटी के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर सोनी कुमारी ने कुल्हाड़ी से अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद, उसने घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गई थी।

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और मामले को लेकर एक विशेष जांच दल का गठन किया। पुलिस ने सोनी कुमारी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की और उसे पकड़ लिया।

इस कार्यवाही में पुलिस टीम में रंजन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज, पु०नि० पूर्णकाम सामर्थ, अंचल निरीक्षक अरेराज, पु०नि० सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, हरसिद्धि थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० मनीष राज, हरसिद्धि अपर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० रविरंजन, हरसिद्धि थाना, पु०अ०नि० संतोषी, हरसिद्धि थाना, जिला आसूचना इकाई के सदस्य, चौकीदार तफसीर और चौकीदार मन्नु शामिल थे।