अवैध रूप से रेल ई-टिकट बेचने वाला साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 13 2024
.jpg)
लखीसराय : मंगलवार को आरपीएफ किउल की टीम द्वारा बरबीघा थाना चौक के पास स्थित आनंद साइबर कैफे दुकान में सूचना के आधार पर छापामारी किया गया। छापामारी में कैफे से कई रेल ई-टिकट बरामद किया गया। यह सभी ई-टिकट दुकान संचालक द्वारा पर्सनल यूजर आईडी पर बुक किया जा रहा था तथा ऊंचे दामों पर बिक्री की जा रही थी। मौके पर दुकान संचालक आर्यन पिता स्वर्गीय सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात आरपीएफ थाना किऊल लाकर रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जा रही है।