अपराधियों ने दिनदहाड़े दौड़ाकर जेलकर्मी को मारी गोली

  • Post By Admin on Nov 16 2024
अपराधियों ने दिनदहाड़े दौड़ाकर जेलकर्मी को मारी गोली

मधुबनी : जिले के झंझारपुर उपकारा में कार्यरत जेल कर्मी अभिरंजन कुमार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, जब वह बाइक से जेल जा रहे थे तो बेहट के पास कुछ अपराधियों ने उनका पीछा किया। डर से अभिरंजन बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए पास के एक घर में भाग गए जो की बबीता शर्मा का था।

मुख्य पार्षद पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने उन्हें घर तक पहुंचने से पहले तीन गोलियां मारीं। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप सड़क जाम कर दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। यह हत्या जेल कर्मी के साथ हुई एक नृशंस वारदात है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।