मोबाईल, लैपटाॅप, शराब और हथियार संग अपराधी गिरफ्तार

  • Post By Admin on May 28 2024
मोबाईल, लैपटाॅप, शराब और हथियार संग अपराधी गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना की पुलिस ने प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इसकी जानकारी देते हुए पिपरिया थाना प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर बीती रात्रि पिपरिया थाना कांड संख्या 49/24 में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप पिता शत्रुध्न कुमार उर्फ कारू सिंह वलीपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम को छापामारी के क्रम में अभियुक्त के घर से 4 देशी कट्टा, 21 कारतूस, 4 मैगजीन, लैपटाॅप एवं मोबाईल के साथ ही 750 एमएल का 715 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। छापामारी टीम में पुअनि राजेश कुमार, परि.पुअनि मो. आलम एवं पिपरिया थाना के रिजर्व गार्ड तथा क्यू आरटी टीम लखीसराय शामिल रही।