ट्रेन में चढ़ते हुए अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद

  • Post By Admin on Jun 02 2024
ट्रेन में चढ़ते हुए अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद

लखीसराय : रेल पुलिस को अपराध की योजना बनाते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। रेल पुलिस ने लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन में दाखिल होने से पूर्व अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, 6 राउंड जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक हजार नगद रूपए बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान लखीसराय जिला निवासी संजय कुमार के रूप में की गई है।

किऊल रेल डीएसपी ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा लखीसराय स्टेशन पर संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म पर गश्ती की जा रही थी। तभी अपराधी संजय कुमार प्लेटफार्म पर खड़ी ईएमयू ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। जब पुलिस ने गिरफ्तार कर सघन तलाशी ली तो इसके पास से हथियार बरामद की गई। फिलहाल गिरफ्तार संजय कुमार से कड़ी पूछताछ कर इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।