अपराध की योजना हुई विफल, हरसिद्धि में लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी धराए
- Post By Admin on Apr 17 2024

मोतिहारी : आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूर्वी चंपारण पुलिस कृतसंकल्पित है. इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को हरसिद्धि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर आपराधिक घटना को विफल कर दिया.
इसकी जानकारी देते हुए अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा नहर पुल के समीप दो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसी सूचना के आलोक में उक्त स्थल पर छापेमारी कर दो अपराधियों को दो लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र अन्तर्गत ओलहां गांव के उमाकांत दुबे का पुत्र मंजीत कुमार एवं हरिश्चंद्र मिश्र का पुत्र सागर मिश्र शामिल हैं. छापेमारी दल में हरसिद्धि के थानाध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा रवि रंजन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. जिले में पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से अपराधियों के कान खड़े हो गए हैं.