बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

  • Post By Admin on Feb 18 2024
बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव में मामूली विवाद में एक युवक पर अपराधियों ने फायरिंग की है। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि रामचंद्रपुर निवासी रंजीत महतो के पुत्र गुलशन कुमार और गांव के ही विकास सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद विकास सिंह ने अपराधी कन्हैया सिंह को बुलवाकर युवक पर फायरिंग करवा दिया। जिसमें गोली युवक के गर्दन में लगकर निकल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पिपरिया थाना पुलिस पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर सुबह गोलीबारी हुई। जिसमें एक युवक को गोली लगी है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के द्वारा पांच लोगों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया गया है। जिसमें से एक मुख्य व्यक्ति विकास कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकि चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।