अवैध शराब सेवन मामले में तीन गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 06 2024

लखीसराय : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सें तीन नशेबाज को उत्पाद की स्थानीय टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रतनुपुर से दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। जिनमें मंझियामा निवासी स्व. सुरेन दास का पुत्र श्रवण दास एवं इसी गांव के रामकिशोर रजक का पुत्र विपिन कुमार शामिल है। इसके अतिरिक्त जिले के बड़हिया से एक शराबी को पकड़ा गया है जो कि समस्तीपुर जिले के अगारघाट थाना अंतर्गत मुडियारों वार्ड 12 निवासी खखर राम का पुत्र रितेश कुमार है।