वाहन लूट कांड में पुलिस ने दिखाई तत्परता, 15 घंटे में अपराधी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 09 2024
वाहन लूट कांड में पुलिस ने दिखाई तत्परता, 15 घंटे में अपराधी गिरफ्तार

लखीसराय: महज 15 घंटे में लखीसराय जिला पुलिस ने कार्यवाई करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने मंगलवार को सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन कर बताया कि बीती रात्रि 9ः45 बजे ओनमा थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपूरा निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र अमरकांत पासवान अपने स्कॉर्पियो बीआर 01 पीबी 8433 से आकर जमूई मोड़ के समीप लक्ष्मी होटल में खाना खाकर अपने वाहन के पास खड़े थे। तभी दो की संख्या में अज्ञात अपराधकर्मी पैदल आए और पिस्टल सटाकर गाली-गलौज करते हुए जबरन गाड़ी का चाभी छीन लिया जिसका विरोध करने पर दो गोली फायरिंग करते हुए अमरकांत को जख्मी कर दिया। जिसके बाद स्कॉर्पियो लूटकर दोनों अपराधकर्मी जमूई मोड़ से रामगढ़ चौक की तरफ भाग निकले। इसे लेकर कबैया थाना में कांड संख्या 25/24 धारा 394 भदवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई आरंभ कर दी। घटना स्थल से दो खोखा बरामद करते हुए सभी मुख्य मार्ग की नाकाबंदी की गई है। वाहन में लगे जीपीएस के कारण वाहन घोंघसा के निकट चलते हुए बंद पड़ गई। जिसके बाद दोनों अपराधी पुलिस को गाड़ी बंद होने की सूचना देते हुए पैदल भागकर सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर में सवार होकर लखीसराय की ओर भाग निकले। पुलिस ने घोंघसा जाकर लूटी गई स्कॉर्पियो को बरामद किया। ग्रामीणों नें अपराधी के भागने की सूचना पर हलसी थाने के आगे स्विफ्ट डिजायर को पकड़ लिया गया, जिस पर चार लोग सवार थे। दो लोग भाग निकले जबकि दो लोग गाड़ी सहित पकड़े गए। जिनमें चालक संदीप कुमार (34) पिता बलबीर सिंह ग्राम रजौन मुहल्ला कश्यप वार्ड 3 थाना रजौन जिला कैथल निवासी तथा गौरव कुमार (23) पिता सुरेश कुमार ग्राम विज्ञाना (डाकघर के पास) थाना झड़ेवा जिला जिंद दोनों राज्य हरियाणा शामिल है। गाड़ी की तलाशी लेने पर संदीप कुमार के पास से एक पिस्टल मैगजीन सहित तथा 7 राउन्ड जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधी ने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। फरार हुए दो अन्य अपराधी के संबंध में पुलिस अनुसंधान कर छापामारी में जुट गई है।