ईनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
- Post By Admin on Feb 03 2024
.jpg)
लखीसराय: लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला के टाप टेन में शामिल बीस हजार का ईनामी अपराधी भिखारी सिंह को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी भिखारी सिंह की हत्या, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट, फायरिंग मामले में पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार अपराधी भिखारी सिंह सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव का रहने वाला है। यह दियारा का दुर्दांत अपराधी है जो हथियार के बल पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रंगदारी वसूली और जमीन कब्जा किया करता था। मामले की जानकारी साझा करते हुए एसपी पंकज कुमार ने बताया कि अप्रैल महीने में भिखारी सिंह का एसएलआर के साथ वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सूर्यगढ़ा थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था इसके अलावा कई अन्य मामलों में भी पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी। बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात भिखारी सिंह रामपुर गांव में है। जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।