मां सहित दो बच्चियों का रेता गला, मौके पर ही मां की हुई मौत
- Post By Admin on Dec 05 2023
लखीसराय : जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सतसंडा गांव से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां महिला सहित उनकी दो बच्ची की गला रेत कर हत्या किए जाने की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गंभीर स्थिति में दोनों बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया है।
सुबह-सुबह हुई घटना के बाद शहर सहित पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति मची हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पंकज कुमार स्वयं घटनास्थल पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गए। मृतक महिला की पहचान सुदामा साव की पत्नी तेतरी देवी के रूप में जबकि घायल बच्ची की पहचान उनकी पुत्री श्वेता कुमारी एवं खपटी कुमारी के रूप में हुई है। फिलहाल घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन के साथ आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक्टिव हो चुकी है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। इधर घटना के बाद परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। घटना को लेकर ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। ज्ञात हो इस तरह की घटना का अंजाम नक्सलियों के द्वारा दी जाती थी।