लूट मामले के पांच अभियुक्त गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 09 2024
लूट मामले के पांच अभियुक्त गिरफ्तार

लखीसराय: मंगलवार को सदर थाना में प्रेसवार्ता का आयोजन कर एसपी पंकज कुमार ने जिला पुलिस को लूट एवं डकैती मामले के अभियुक्तों को गिरफ्तारी में मिली सफलता की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने बताया कि बीते दिन बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दरौख मोड़ से पहले बड़ा पुल के पास बिजली विभाग में कार्यरत दो मानव बल के साथ दो बाईक पर सवार 6 की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर मारपीट कर जख्मी करते हुए दो बाईक और मोबाईल लूट लिया गया। सूचना पाकर बड़हिया थानाध्यक्ष द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में खुटहा तक पीछा किया गया लेकिन वे भागने में सफल रहे। इस संबंध में थाना कांड संख्या 04/24 धारा 395/397 भादवि एवं आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। विशेष अनुसंधान दल द्वारा मानवीय आसूचना पर तकनीकि साक्ष्य के आधार पर पिपरिया थाना के वलीपुर से घटना में शामिल पांच अपराधियों को इस घटना में लूटी गई बाईक के अतिरिक्त लखीसराय एवं शेखपूरा जिला में लूट एवं डकैती की घटना में लूटी गई बाईक एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों से बरामद बाईक एवं अन्य सामानों सीसीटीवी फूटेज से इनके 2.11.23 में दैताबांध के पास हुई बाईक लूट, पीरीबाजार थाना के पेट्रोल पंप पर दिनांक 6 जनवरी 2024 को हुई डकैती की घटना में संलिप्त होने की पुष्टि हुई। इसके अतिरिक्त सिरारी थाना के 8-9-23 को हुई बाईक लूट, शेखपूरा में 20.12.23 को हुई पेट्रोल पंप पर डकैती एवं कोरमा एवं वाउघाट थाना में हुई बाईक लूट दिनांक 5-12-23 एवं 04-1-24 को घटित हुई है, में भी संलिप्त रहा हे। हर घटना में इस गिरोह ने बुरी तरह से मारपीट किया हैं एक ही शैली से अपराध करने के चलते ये अपराधी पकड़ में आ सके। पकड़ाए अपराधियों में वलीपुर निवासी परशुराम पंडित का पुत्र संतोष कुमार, श्यामसुन्दर यादव का पुत्र सोनू कुमार, अजय ठाकुर का पुत्र विकास कुमार, श्रीलाल यादव का पुत्र निलेश कुमार, सूर्यदेव यादव का पुत्र धर्मेंन्द्र कुमार शामिल है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कटटा, 1 जिंदा कारतूस, 3 मोबाईल, बड़हिया में लूटी गई एचएफ डीलक्स बी आर 09 एल 5709, गलैमर बाईक बीआर 53 एफ 5517, हिरो होडा बीआर 09 एफ 3676 जब्त किया है।