किताब व्यवसायी की हत्या पर भाकपा का तीखा हमला, कहा– लखीसराय में गुंडाराज हावी
- Post By Admin on Aug 23 2025

लखीसराय : किताब व्यवसायी शत्रुघ्न साव की हत्या के बाद जिले में आक्रोश उबाल पर है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) लखीसराय जिला परिषद ने इस घटना को जिला प्रशासन और पुलिस की घोर नाकामी करार देते हुए कहा है कि जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और आम नागरिक भय के साए में जीने को मजबूर हैं।
भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रजनीश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और वे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई से बच रही है, जबकि प्रशासन स्थानीय भाजपा विधायक के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन अपराधियों, शराब तस्करों और बालू माफियाओं के साथ मिलीभगत कर वसूली में व्यस्त है।
पार्टी नेताओं ने सवाल उठाया कि जब घटना घटी, उस समय मुख्य सड़क पर न तो पुलिस गश्ती थी और न ही कोई रोक-टोक अभियान। यहां तक कि अस्पताल में भी पीड़ित को बचाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा पूरी तरह चरमराई हुई है और जनता आतंकित माहौल में जी रही है।
भाकपा ने सरकार से मांग की है कि मृतक शत्रुघ्न साव के आश्रित परिवार को तत्काल मुआवज़ा और सुरक्षा प्रदान की जाए, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो तथा पुलिस-प्रशासन की लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही व्यवसायियों, मजदूरों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो भाकपा आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगी।