381 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद
- Post By Admin on Jul 15 2024

लखीसराय: गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए जिले के तेतरहाट थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित शरमा गांव से टाटा सफारी गाड़ी में लोड अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफल रही है। कुल 381 लीटर विदेशी शराब सहित डब्ल्यू बी 34यू 7860 नंबर की टाटा सफारी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। गांव स्थित बकरी फार्म के निकट से पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए थानाध्यक्ष तेतरहाट ने बताया कि बरामद हुई शराब की खेप में विदेशी ब्रांड राॅयल स्टैग के 375 एमएल का 336 बोतल, राॅयल चैलेज के 375 एमएल का 276 बोतल, आईकोनिक व्हाईट के 375 एमएल का 288 बोतल तथा मैक डॉवल के 375 एमएल का 116 बोतल शामिल है।