कबीर मठ की जमीन गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने को लेकर शिकायत दर्ज

  • Post By Admin on Jun 02 2024
कबीर मठ की जमीन गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने को लेकर शिकायत दर्ज

लखीसराय : कबीर मठ की जमीन का मूल कागजात तारा साध्वी ने चोरी कर गलत तरीके से अपने नाम रजिस्ट्री कर ली है। इस संबंध में लिखित शिकायत करते हुए अंचल अधिकारी को दिए आवेदन पत्र में जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर गांव वासी ने कहा है कि अंचल कार्यालय रामगढ़ चौक के द्वारा दिनांक 24-5-24 को एक नोटिस मिला है जिसका ज्ञापांक 655 दिनांक 22-5-24 है। इस नोटिस के जरिये भूमि से संबंधित कागजात की मांग की गई है। जिसे लेकर कहना यह है कि यह जमीन कबीर मठ के नाम से खरीद किया गया था। जमीन के लिए सभी संतों, भक्तिमती माताओं एवं सभी आस-पास के ग्रामीण जनता से चन्दा में लिए रुपए से खरीद हुआ था। जिस वक्त मुख्य कार्यकर्ता स्व. प्रयाग दास थे, जो कि कबीर मठ का जमीन अपने नाम से खरीद किए थे। वह हमेशा रामगढ़ चौक के कबीर मठ में ही रहते थे। कभी-कभी लखीसराय तारा साध्वी के यहां जाया करते थे। इसी से कबीर मठ का कागजात चोरी हो गई। उस विवादित जमीन का विवरण इस प्रकार से है कि उसका मौजा दूरडीह थाना 174, जमाबंदी 45, खाता 217 खसरा 784 रकबा 0.83 डिस्मील है।