किऊल स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत कोच अटेंडेंट गिरफ्तार, विदेशी शराब बरामद
- Post By Admin on Sep 19 2025

लखीसराय : पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के किऊल रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 18622 के एक कोच अटेंडेंट को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गया जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के टीटा गांव निवासी 25 वर्षीय नीतिश कुमार पासवान के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ एएसआई अपूर्व कुमार हलदार एवं उनकी टीम ने सुपरवाइजर रामकृष्ण दास की मौजूदगी में कोच संख्या B1 की जांच की। इस दौरान अटेंडेंट नीतिश कुमार पासवान के बक्से से एक बैग बरामद हुआ। तलाशी लेने पर उसमें झारखंड से लाई गई कुल 13 बोतल विदेशी शराब मिली।
बरामद शराब में –
-
06 बोतल इंपीरियल ब्ल्यू ब्लेंडेड ग्रेन व्हिस्की (780 एमएल, प्रति बोतल 650 रुपए),
-
03 बोतल रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की (750 एमएल, प्रति बोतल 820 रुपए),
-
04 बोतल रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की (375 एमएल, प्रति बोतल 410 रुपए) शामिल हैं।
सभी बोतलों पर “फॉर सेल इन झारखंड” अंकित था। बरामदगी की कुल धारिता 8.250 लीटर तथा अनुमानित बाजार मूल्य 8,780 रुपए बताया गया है।
आरपीएफ टीम ने मौके पर मौजूद यात्रियों से गवाह बनने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कानूनी उलझनों का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। इसके बाद सुपरवाइजर रामकृष्ण दास और रेलवे स्टाफ को गवाह बनाते हुए वीडियोग्राफी के साथ जब्ती सूची तैयार की गई।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त शराब को आरपीएफ पोस्ट किऊल पर सुपुर्द किया गया। इसके बाद सभी 13 बोतलें, तैयार कागजात एवं आरोपी को उपनिरीक्षक रमेश कुमार की लिखित शिकायत के साथ उत्पाद थाना लखीसराय भेज दिया गया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।