अवैध विदेशी शराब की खेप संग धंधेबाज गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jun 07 2024
अवैध विदेशी शराब की खेप संग धंधेबाज गिरफ्तार

लखीसराय : जिले में अवैध शराब की खेप लाकर बेचने वाले गिरोह काफी सक्रिय हो चले हैं। जिसका नतीजा है कि आय दिन उत्पाद टीम को कार्यवाई के दौरान इसके धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में कामयाबी भी मिल रही है।

शुक्रवार को इसी कड़ी में उत्पाद टीम ने जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर स्थित वार्ड 2 से एक धंधेबाज को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ाया युवक शंभू प्रसाद साव का पुत्र विकाश कुमार है। उसके पास से 10.620 लीटर विदेशी शराब जब्त कर ली गई है। इसके अतिरिक्त उत्पाद की टीम को जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर पोखरामा के समीप जांच के दौरान नशे की हालत में तीन पीने वाले लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। पकड़ाए नशेबाज लोगों में रतनुपुर सूर्यगढ़ा निवासी रामपदारथ भगत का पुत्र लक्ष्मण कुमार महतो के अलावाइसी गांव के शशिभूषण महतो का पुत्र मुकेश कुमार तथा गौरीनंद महतो का पुत्र राहुल कुमार शामिल है।

उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है।