बड़हिया : किताब दुकानदार हत्याकांड का खुलासा, SIT ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Aug 25 2025
बड़हिया : किताब दुकानदार हत्याकांड का खुलासा, SIT ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र में चर्चित किताब दुकानदार शत्रुध्न साह हत्याकांड में विशेष जांच दल (SIT) ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 22 अगस्त को पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लक्ष्मी नारायण और सोनू झा के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल, दो मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक और घटना के समय पहना गया कपड़ा बरामद किया।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि शत्रुध्न साह अपनी दुकान बंद कर लोहड़ा गांव लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शिवम कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया। जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह ने शत्रुध्न साह से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। मृतक ने मात्र डेढ़ लाख रुपये ही दिए, जिससे पूरी रकम न मिलने पर हत्या की साजिश रची गई। दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट और हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

हालांकि, इस कांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। इस सफलता के बाद इलाके में जनता में राहत की भावना है और पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।