शराब कांड के अलग अलग मामलों में हुई गिरफ्तारी
- Post By Admin on May 19 2024

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना की पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ चौक सिकन्दरा रोड में एक व्यक्ति सड़क किनारे जख्मी हालत में गिरा हुआ है। जिस पर पु.अ.नि. विपीन कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस गोदाम के समीप जख्मी हालत में गिरे युवक को उठाया। जख्मी युवक नशे की हालत में था। ब्रेथ एनालाईजर से जांच करने पर 100 एमएल अल्कोहल की पुष्टि हुई। जिसके बाद युवक को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। युवक सूर्यगढ़ा थाना के लक्ष्मीपुर निवासी मनोज तांती का पुत्र बिटटू कुमार उर्फ बिटटू तांती है।
दूसरी तरफ लखीसराय जिले के ही पीरीबाजार थाना की पुलिस ने 25 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पीरीबाजार ने बताया कि थाना क्षेत्र के काशीचक से धंधेबाज को पकड़ा गया है जो कि स्व. सोमर चौधरी का पुत्र मतलू उर्फ राजीव चौधरी है। उसे शराबबंदी के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
वहीं, जिले के कबैया थाना की पुलिस ने एक युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। पकड़ाया युवक वार्ड 22 किउल बस्ती निवासी स्व. योगेन्द्र मंडल का पुत्र छोटू कुमार है, जिसे कि उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राज्यवर्द्धन कुमार ने दी।
चानन थाना अंतर्गत विभिन्न मामलों में विभिन्न स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मननपुर बस्ती निवासी हर्खित मांझी के पुत्र टिंकू मांझी तथा मिश्री मांझी के पुत्र सेवक मांझी दस लीटर महुआ देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि देसी शराब के मामले में वर्षों से फरार रामगढ़ थाना अंतर्गत नंदनामा निवासी स्व. पंकज साव के पुत्र सोनू कुमार को जेल भेजा गया।