कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय में वेरिफिकेशन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, छात्रों में आक्रोश
- Post By Admin on Aug 03 2025
 (1).jpg)
लखीसराय : लखीसराय के कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय में नामांकन के दौरान दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी और कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। शैक्षणिक सत्र 2025–29 के लिए नामांकन कराने पहुंचे छात्रों ने आरोप लगाया है कि वेरिफिकेशन के नाम पर उनसे 100 रुपए अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं, वह भी बिना किसी रसीद के।
छात्रों ने कॉलेज कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पैसे देने से इनकार किया, उन्हें धमकाया गया कि उनका सत्यापन रोका जाएगा। कुछ छात्रों ने यह भी बताया कि कर्मचारियों द्वारा स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है—"0 पेमेंट का मतलब है 100 रुपए रिश्वत दो, तभी वेरिफिकेशन होगा।"
कर्मचारियों पर अभद्रता और डराने-धमकाने का आरोप
छात्रों ने न सिर्फ अवैध वसूली बल्कि दुर्व्यवहार और अमर्यादित भाषा प्रयोग का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कर्मचारियों का व्यवहार बेहद अपमानजनक है, बात करने का ढंग भी सही नहीं है। छात्र-छात्राओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग और मानसिक उत्पीड़न की घटनाएं आम होती जा रही हैं।
प्रशासन और विश्वविद्यालय से निष्पक्ष जांच की मांग
छात्रों ने जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन और आंदोलन शुरू करेंगे।
कॉलेज या विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी। इस घटनाक्रम ने महाविद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और छात्रों के बीच रोष व अविश्वास का माहौल बना हुआ है।