शराब मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Post By Admin on Jul 25 2024

लखीसराय: रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त भूषण महतो उर्फ चन्द्रभूषण महतो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना के एसआई मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि पकड़ा गया व्यक्ति शराब मामले में वांछित था और कई दिनों से पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था।
पुलिस के अनुसार, भूषण महतो बिल्लो गांव के निवासी थे और स्वर्गीय भोला महतो का पुत्र है। अभियुक्त के खिलाफ शराब के अवैध कारोबार और संबंधित अन्य अपराधों में कई मामले दर्ज थे, जिसके चलते वह पुलिस की वांछित सूची में शामिल था।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेते हुए उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।