मस्जिद के बाहर झगड़े में युवक की मौत, चार पर हत्या का आरोप

  • Post By Admin on Aug 23 2025
मस्जिद के बाहर झगड़े में युवक की मौत, चार पर हत्या का आरोप

लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बरतारा गांव में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। इस झगड़े में फैजान खान, पिता–रिजवान खान नामक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, मृतक फैजान खान का गांव के ही अरमान, पिता–मन्नान से पूर्व से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को नमाज के बाद मस्जिद के बाहर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान आरोप है कि फैजान का गला दबा दिया गया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

परिजनों ने आनन-फानन में उसे दोपहर करीब 2 बजे लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया। शुरुआती तौर पर परिजन उसे बारिश के दौरान छत से गिरने की बात कहकर भर्ती कराने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद फैजान को मृत घोषित कर दिया।

मृतक पक्ष ने चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।

इस बीच, परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।