अवैध शराब मामले में दो धंधेबाज सहित 8 गिरफ्तार, एक फरार

  • Post By Admin on May 27 2024
अवैध शराब मामले में दो धंधेबाज सहित 8 गिरफ्तार, एक फरार

लखीसराय : उत्पाद विभाग की स्थानीय टीम ने सोमवार को अवैध शराब के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम को यह कामयाबी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिली है।

बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसीड़ में तीन पीने वाले नशे की हालत में पकड़ाए है। इनमें सोहदी अरियरी शेखपूरा निवासी राधे यादव के पुत्र सनोज कुमार, बिहटा वार्ड 8 हथियांवा शेखपूरा निवासी नवल यादव का पुत्र कमिन्द्र कुमार तथा इसी जगह के स्व. पप्पू यादव का पुत्र चन्द्रशेखर कुमार शामिल है। इसके अलावा जिले के कबैया थाना अंतर्गत मकुना से पकड़ाए तीन पीने वालों में लातौत वार्ड 13 करंडे शेखपूरा निवासी महेन्द्र महतो का पुत्र शंकर महतो के अलावा कबैया के वार्ड 21 गोसाई टोला निवासी योगेन्द्र साहनी का पुत्र धीरज कुमार तथा दालपटटी वार्ड 31 निवासी अरविन्द साव का पुत्र विनय कुमार शामिल है। जबकि चरोखरा लखीसराय वार्ड 18 से लक्ष्मण केवट का पुत्र अवध कुमार को तीन लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

किउल रेलवे स्टेशन के बाहर से मेकरा कन्हाईपुर मोकामा पटना निवासी सिकन्दर साव के पुत्र सौरभ कुमार को दो लीटर के साथ पकड़ा गया है। वहीं, किउल थाना क्षेत्र के बिछवे गुमटी से खगौर र्वाउ 5 निवासी टेनी यादव का पुत्र सतीश कुमार के विरूद्ध फरार केस दर्ज करते हुए 15 लीटर चुलाई अवैध शराब जब्त कर ली गई है।