अवैध शराब पीने के मामले में 7 गिरफ्तार
- Post By Admin on Jun 10 2024
लखीसराय : उत्पाद टीम ने सोमवार को 7 लोगों को अवैध शराब सेवन करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के किउल थाना क्षेत्र अंतर्गत जलप्पा स्थान से जांच अभियान के दौरान पांच लोग नशे की हालत में पकड़े गए।
पकड़ाए पीने वालो में चंपानगर वार्ड 9 कजरा निवासी अमीरक यादव का पुत्र टारजन कुमार यादव, सलेमपुर वार्ड 12 माणिकपुर निवासी राजकुमार राम का पुत्र रोहन कुमार, सूर्यगढ़ा वार्ड 12 निवासी शिवशंकर साव का पुत्र सानु कुमार, सूर्यगढ़ा वार्ड 16 निवासी स्व. किशोरी साह का पुत्र आशीष कुमार, इसी जगह के वासी श्याम सुन्दर साह का पुत्र रोहित कुमार शामिल है।
इसके अतिरिक्त उत्पाद टीम ने जिले के रामगढ़ चौक पर जांच अभियान चलाकर दो शराबियों को नशे की हालत में पकड़ा है। जिनमें रामगढ़ चौक निवासी रामबालक मालाकार का पुत्र लक्ष्मीनारायण कुमार तथा पिपरिया हसनपुर निवासी मणिकांत ठाकुर का पुत्र कुलदीप कुमार शामिल है।