60 लीटर महुआ शराब जब्त, 4 नशेड़ी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jun 26 2024
60 लीटर महुआ शराब जब्त, 4 नशेड़ी गिरफ्तार

लखीसराय : नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान में लावारिश हालत में 60 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया है। जबकि एक अन्य छापामारी में चार नशेड़ी को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद दारोगा गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के वीरूपुर थाना क्षेत्र के वीरूपुर टाल से 60 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है। जबकि कजरा थाना क्षेत्र के कजरा में चलाई गई छापामारी एवं चेकिंग अभियान के दौरान विक्रमपुर के विशुन राम के पुत्र दिनेश कुमार एवं स्वर्गीय ब्रह्मदेव पंडित के पुत्र मुकेश कुमार, मदनपुर निवासी रघु तांती के पुत्र उमेश तांती, कजरा बाजार के सितावी मांझी के पुत्र महेंद्र मांझी उर्फ जीतन मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। सभी का मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है।

वहीं, एक अन्य मामले में जिले के कजरा थाना की पुलिस ने दो वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कजरा ने बताया कि पकड़ाए एनबीडब्ल्यू वारंटी सहमालपुर निवासी बूंगल यादव और मदनपुर निवासी महेन्द्र मांझी शामिल है।