विभिन्न जगहों से 6 शराबी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 03 2024
विभिन्न जगहों से 6 शराबी गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद विभाग द्वारा नशाबंदी को सफल बनाने को लेकर लगातार धर-पकड़ अभियान जारी है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापामारी के दौरान 6 शराबी लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में जिला मुख्यालय स्थित कबैया थाना क्षेत्र के किउल बस्ती निवासी नरेश पासवान के पुत्र धर्मेंद्र ऊर्फ विष्णु एवं अमहरा थाना क्षेत्र के मोरमा गांव के अशोक शर्मा के पुत्र रितेश ऊर्फ जीतेन्द्र कुमार को टाउन थाना क्षेत्र के झींझरिया पुल के पास से, बिरूपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ से रूस्तमपुर गांव के स्व० मितन चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी, बन्नुबगीचा थाना क्षेत्र के वियर पर चैक से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर ग्रामवासी स्व अर्जुन साव के पुत्र गौतम कुमार, चानन थाना क्षेत्र के कुंदर ग्रामवासी कैलु यादव के पुत्र सुरेंदर यादव एवं जगदीश यादव के पुत्र प्रसादी यादव नशा की हालत में पकड़े गए हैं। सभी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया में ले जाया जा रहा है।