85 लीटर देशी शराब के साथ 6 गिरफ्तार, कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद
- Post By Admin on Feb 22 2025

पूर्वी चंपारण : जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिसहनी में शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी छापेमारी की। दो स्थानों पर की गई छापेमारी में कुल 85 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद की गई। एक जगह से 20 लीटर और नदी के किनारे से 65 लीटर शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक गैस सिलेंडर भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ग्राम सिसहनी निवासी बाबूलाल महतो और जगेश्वर पासवान के रूप में की गई है। बाबूलाल महतो के खिलाफ पहले से ही तीन अन्य अपराधों में आरोप हैं और वह हत्या के प्रयास के एक मामले में भी वांछित था। पुलिस ने करीब 1500 लीटर पास को और भट्टी को भी नष्ट कर दिया, जिससे शराब निर्माण की प्रक्रिया को रोक दिया गया।
इसके अलावा, सुबह के समय गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक डिजायर कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने कार से 24 कार्टून ऑफिसर चॉइस फ्रूटी शराब (कुल 207.36 लीटर) बरामद किया। इस कार का नंबर डीएल 9C X 3701 था, जबकि शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे चिन्हित कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है।