आईओसीएल की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में 6 गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jun 06 2024
आईओसीएल की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में 6 गिरफ्तार

लखीसराय : जिला पुलिस ने बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय से गुजर रही आईओसीएल की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके पर से पुलिस ने तेल चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। इस घटना में कई और लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

आईओसीएल के मुख्य प्रचालन प्रबंधक को शक हुआ था कि पाइपलाइन में सेंध लगाकार चोरी की जा रही है। आईओसीएल के अधिकारी की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेल की पाइपलाइन में एक संगठित गिरोह बनाकर आईओसीएल की तेल पाइपलाइन में गंगासराय स्थित घटनास्थल पर औजार एवं मशीन की मदद से कटिंग करके तेल की चोरी की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी एवं स्थानीय इनपुट के आधार पर घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में जितेंद्र कुमार, पप्पू साहनी, रौशन उर्फ मुन्ना, उमेश चौधरी बेगूसराय का रहने वाला है। जबकि राहुल कुमार एवं दीपक कुमार हाजीपुर का रहने वाला है।

इस बाबत आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि यह एक अंतर्राज्यीय तेल कटिंग गिरोह है, जो अवैध रूप से तेल पाइपलाइन में सेंध मारी कर टैंकर के माध्यम से चोरी किए गए तेल का बिहार, बंगाल के विभिन्न हिस्से में सप्लाई करते हैं। पुलिस चोरी किए गए तकरीबन तीस लाख मूल्य की तेल की खरीद फरोख्त एवं परिवहन से संबंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ कर रही है।