1775 ड्रग्स व 890 संदिग्ध इंजेक्शन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 11 2025
1775 ड्रग्स व 890 संदिग्ध इंजेक्शन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी : जिले में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस और एसएसबी ने बड़ी कार्यवाही की है। इस अभियान में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में नशीली दवाओं एवं संदिग्ध इंजेक्शन की बरामदगी की गई है। पुलिस ने सत्यम इंटरप्राइजेज नामक एक दवा दुकान पर छापेमारी के दौरान 1775 पीस नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक्स ड्रग्स के साथ 890 संदिग्ध इंजेक्शन बरामद किए।

गिरफ्तारी और छापेमारी

बीते 10 जनवरी, शुक्रवार को जितना थाना एवं एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में नेपाल से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से विकास कुमार को 890 पीस संदिग्ध इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना, ढ़ाका, थानाध्यक्ष घोड़ासहन और जितना, अंचलाधिकारी घोड़ासहन तथा औषधि निरीक्षक घोड़ासहन शामिल थे।

सुरेन्द्र जयसवाल के घर पर की गई छापेमारी में अलमारी, पलंग और सोफे से 1775 पीस नशीली दवाएं बरामद की गईं। इनको मादक पदार्थ के रूप में चिन्हित किया गया। छापेमारी के दौरान सुरेन्द्र जयसवाल की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया, लेकिन वह स्वयं फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर को ज़ब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मामले में मोतिहारी जिले के जितना थाना क्षेत्र के अगरवा निवासी सिंहासन प्रसाद यादव के पुत्र विकास कुमार, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पूर्णहिया कोठी निवासी सुरेन्द्र प्रसाद की पत्नी संजू जयसवाल और पुत्र सत्यम जयसवाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 1775 पीस नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक्स ड्रग्स और 890 संदिग्ध इंजेक्शन बरामद किया है।

मामले में ढाका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह एक बड़ी सफलता है और पुलिस ड्रग्स के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। इस छापेमारी में संलिप्त सभी अधिकारियों और एसएसबी की टीम को सराहनीय योगदान दिया गया। सुरेन्द्र जयसवाल के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।