जंगल से 17,205 किलो जावा महुआ और 175 लीटर शराब बरामद
- Post By Admin on Dec 17 2024

लखीसराय : जिले के उत्पाद विभाग को बीते सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। छानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर जंगल में छापेमारी के दौरान 17,205 किलोग्राम जावा महुआ और 175 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालपुर जंगल में अवैध शराब निर्माण का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने जंगल में छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में जावा महुआ और तैयार अवैध शराब जब्त की गई।
इस कार्रवाई को उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही टीम ने यह सफलता हासिल की है। इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।