17 अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी, 15 को किया गया सील
- Post By Admin on Feb 23 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर: जिला प्रशासन की कार्यवाही के तहत, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर शहर में संचालित 17 अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई। इसके तहत 15 नर्सिंग होम को सील कर दिया गया, जबकि 2 नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज चलने के कारण उनकी सीलिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई। इसके अलावा, इन अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही भी जारी है।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस कार्यवाही के दौरान कहा कि बिहार क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा और ऐसे संस्थानों के खिलाफ नियमित जांच और कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वे अवैध नर्सिंग होम से सावधान रहें, सतर्क रहें और प्रशासन को तत्काल सूचना दें, ताकि इन अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।
यह कार्यवाही एसकेएमसीएच के पास स्थित अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ की गई, जिसके बाद प्रशासन ने विशेष टीम का गठन किया और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान, सिविल सर्जन और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बिहार क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत संस्थानों के पंजीकरण, लाइसेंस, डॉक्टरों की विशेषज्ञता, तकनीकी स्टाफ की योग्यता और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच में पाया गया कि इन नर्सिंग होम्स ने सरकारी मानदंडों का उल्लंघन किया था, जिसके कारण इन्हें सील किया गया।
जिन नर्सिंग होम्स को सील किया गया, वे निम्नलिखित हैं।
पीडीएम हॉस्पिटल, एसकेएमसीएच, मयंक नर्सिंग होम एसकेएमसीएच, चांदनी मेडिकल हॉल, सीतामढ़ी रोड, मंगलम हेल्थ केयर, सीतामढ़ी रोड, अन्नु हेल्थ केयर, श्री कृष्णा कॉलेज के पास, मानव सेवा नर्सिंग होम, आरएस राय कंपलेक्स, न्यू शिवम नर्सिंग होम, उमा नगर, राधे नर्सिंग होम, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास, निशांत नर्सिंग होम, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास, लालबाबू सिंह चाइल्ड केयर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास, उमा नर्सिंग होम, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास, अर्चना नर्सिंग होम, उमा नगर, पी एन हॉस्पिटल, उमा नगर, आर्यन जांच घर, सिंह मार्केट, स्टार इमरजेंसी हॉस्पिटल, एसएसबी कैंप के पास, सम्राट हॉस्पिटल, एसकेएमसीएच देवी स्थान, न्यू अपना हॉस्पिटल, उमा मार्केट
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे जिले में संचालित अन्य अवैध नर्सिंग होम की सूची तैयार करें, ताकि इन पर निगरानी रखी जा सके और समय-समय पर उनकी जांच की जा सके। साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी को नियमित रूप से अवैध नर्सिंग होम्स की निगरानी करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने और धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे नर्सिंग होम्स से दूर रहें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
इस छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुसहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसहरी, अंचलाधिकारी मुसहरी, डीपीएम सदर अस्पताल और थानाध्यक्ष अहियापुर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।