रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग से 12 लीटर महुआ शराब बरामद

  • Post By Admin on Apr 30 2025
रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग से 12 लीटर महुआ शराब बरामद

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा-झाझा रेलखंड पर स्थित क्यूल आरपीएफ पोस्ट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सतर्क अभियान के तहत प्लेटफार्म 5-6 पर लावारिस अवस्था में पड़े एक पिट्ठू बैग से 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इस मामले में किउल जीआरपी को सूचना देकर शराब को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष, प्रशांत कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल को सहायक उप निरीक्षक मदन मोहन सिंह और आरक्षी दिवाकर कुमार के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 5-6 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पश्चिमी छोर पर एक काले रंग का लावारिस पिट्ठू बैग देखा। यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी बैग को अपना नहीं बताया। इसके बाद बैग को खोला गया, जिसमें तीन सफेद पॉलिथीन बैगों में 12 लीटर देसी महुआ शराब पाई गई। 

इस मामले में आरपीएफ ने शराब को ज़ब्त कर लिया और जब्ती सूची एवं शिकायत पत्र के साथ उसे किउल जीआरपी को सुपुर्द किया। प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर किउल जीआरपी थाना में मामला संख्या 74/2025 दर्ज किया गया और बिहार उत्पाद मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 30(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच अवर निरीक्षक वाल्मीकि पासवान द्वारा की जा रही है।