अवैध शराब कारोबार में लिप्त दो महिला सहित 12 गिरफ्तार

  • Post By Admin on May 21 2024
अवैध शराब कारोबार में लिप्त दो महिला सहित 12 गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराबबंदी को लेकर जांच अभियान चलाते हुए एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दरोगा गुड्डू कुमार ने बताया कि तेतरहाट थाना के झिनौरा गांव से सर्वाधिक छह शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए धंधेबाजों में दो महिला भी शामिल है।

जानकारी देते हुए दरोगा गुड्डू कुमार ने बताया कि झिनौरा के वार्ड 12 से मीना देवी पति पटन मांझी को 8 लीटर, इसी जगह के स्व. अर्जुन मांझी की विधवा सुंदरी देवी को 15 लीटर, उसके पुत्र लाली मांझी को 12 लीटर के साथ पकड़ा गया। स्व. चनक मांझी के पुत्र उचित मांझी को 15 लीटर, स्व. गणेश मांझी के पुत्र श्रवण मांझी को 10 लीटर और इसी गांव के वार्ड 11 के टहलू माझी के पुत्र अरुण मांझी को 10 लीटर के साथ पकड़ा गया है। जबकि लखीसराय सदर थाना के बालगुदर वार्ड 4 से 10 लीटर के साथ स्व. रेवत साहनी के पुत्र रामस्वरूप साहनी को पकड़ा गया है। वहीं, इसी गांव के वार्ड सात से नशे की हालत में स्व. सुखदेव मिस्त्री के पुत्र रामकृष्ण शर्मा को पकड़ा गया। जिले के चानन थाना के मननपुर बाजार वार्ड 9 से स्व. गुलाम शाह के पुत्र शमगुडी शाह को नशे में पकड़ा गया है। इसी थाना अंतर्गत गोबरदाहा मोड़ से एक बाइक पर सवार दो लोग को नशे की हालत में  दो लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई के साथ पकड़ा गया। जिनमें मननपुर बस्ती निवासी स्व. वसीर मांझी का पुत्र सुरेश मांझी तथा बसुआचक निवासी स्व. घुटल मांझी का पुत्र प्रमोद मांझी शामिल है। यहीं से देवाचक मलयपुर जमुई निवासी स्व. नरसिंह शर्मा के पुत्र अमित कुमार को दोबारा नशे में पकडा गया है।

इसके अलावा लखीसराय प्लेटफार्म संख्या तीन से लावारिश हाल में 57 लीटर बियर भी बरामद किया है।