अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का शिकार युवक पहुंचा मानवाधिकार आयोग

  • Post By Admin on Dec 05 2024
अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का शिकार युवक पहुंचा मानवाधिकार आयोग

मुजफ्फरपुर : जिले से एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी मामले का खुलासा हुआ है। एक पीड़ित युवक ने मानवाधिकार आयोग में याचिका दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर विदेश भेजा गया। जहां उसे तस्करों के हाथों बेचा गया। 

पीड़ित युवक पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी मोहम्मद इमरान ने यह मामला मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा के माध्यम से बिहार मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराया है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मो. कैफी नसीम नामक व्यक्ति ने उसे विदेश में अच्छी नौकरी और ऊंची सैलरी का झांसा देकर मालदीव भेजा लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसे मानव तस्करों के हाथों 25 लाख रुपये में बेच दिया गया। किसी तरह अपनी जान बचाकर युवक वापस अपने घर लौट आया है।

इमरान ने यह भी बताया कि मो. कैफी नसीम ने नौकरी के नाम पर उसके परिवार से 2 लाख रुपये भी ठग लिए थे। जिसे न तो उसने लौटाया और न ही इसके लिए कोई उचित कदम उठाया। पीड़ित युवक की ओर से मामले की पैरवी कर रहे मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा ने कहा कि उत्तर बिहार में मानव तस्करों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी जैसे घृणित कार्यों को बढ़ावा दे रहा है। 

उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और मानव तस्करी से पीड़ित लोगों को न्याय मिल सके। मानवाधिकार आयोग में इस मामले के दर्ज होने के बाद अब देखना यह है कि क्या राज्य प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियां इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करती हैं।