सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

  • Post By Admin on Jan 22 2025
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर : जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे यातायात लगभग एक घंटे तक बाधित रहा।

धर्मपुर बांदे गांव के निवासी अनिल महतो के पुत्र सन्नी कुमार (19 वर्ष) की इलाज के दौरान समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया था। जहां से उन्हें समस्तीपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान सन्नी कुमार की मौत हो गई। जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने सन्नी कुमार का शव सड़क पर रखकर पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को मालपुर चौक के पास जाम कर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। सड़क जाम के कारण यातायात घंटों तक बाधित रहा।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही हलई थाना के दारोगा रंग लाल साह और एएसआई अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही, प्रखंड विकास अधिकारी ने पारिवारिक सहायता मद से 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया। विधायक रणविजय साहू ने मुआवजा मद से चार लाख रुपये दिलवाने का वादा किया। इसके बाद, जाम की स्थिति को समाप्त किया गया और यातायात को बहाल किया गया।

हलई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर बाइक मालिक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र कार्यवाही शुरू की जाएगी।