पतंजलि योग पीठ और लायंस क्लब के तत्वावधान में योग कक्षा का शुभारंभ
- Post By Admin on Oct 05 2025

लखीसराय : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट (पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार) और लायंस क्लब ऑफ लखीसराय की संयुक्त पहल से ऐतिहासिक स्थल लाल पहाड़ी पर योग कक्षा का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कक्षा नियमित रूप से प्रत्येक रविवार सुबह 6 बजे आयोजित की जाएगी, जबकि पर्याप्त उपस्थिति होने पर इसे प्रतिदिन भी संचालित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में डॉ. कुमार अमित (राधे हॉस्पिटल), अरविंद कुमार भारती (राज्य कार्यकारिणी), नाथ अमिताभ (जिला प्रभारी), प्रो. मनोरंजन कुमार (लायंस क्लब एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट संगठन मंत्री), ज्वाला जी (सह जिला प्रभारी) ने संयुक्त रूप से किया।
डॉ. कुमार अमित ने कहा कि निरोगी जीवन के लिए योग करना अत्यंत आवश्यक है। अरविंद कुमार भारती ने पौधों और जड़ी-बूटियों के महत्व पर चर्चा की, जबकि मनोरंजन कुमार ने लाल पहाड़ी और श्रृंगी ऋषि धाम पर योग की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया। योग शिक्षक ज्वाला जी ने उपस्थित लोगों को लाभकारी योगाभ्यास करवाए।
कार्यक्रम के अंत में पिछले सत्र में पतंजलि योग पीठ से योग प्रशिक्षण प्राप्त अठारह योग गुरुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय में योग के महत्व और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा देना है।