अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस-2024 के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन
- Post By Admin on Sep 09 2024

मुजफ्फरपुर : पटना स्थित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक की उपस्थिति में, डायट रामबाग, मुजफ्फरपुर में व्याख्याता डॉ. निर्मल कुमार के संयोजकत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस-2024 और हिंदी दिवस मनाने के लिए अभ्यास विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और भाषा के शिक्षकों को प्रोत्साहित करना था।
डायट की प्राचार्य अनामिका कुमारी ने प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालयों में साक्षरता और हिंदी दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में आ.ई.पी.ल. की राहिला परवीन ने विभिन्न तिथियों और दिनों पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, ह्यूमन पीपल टू पीपल इंडिया के श्री धीरज कुमार शर्मा ने भी उपस्थित लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी और उनकी भूमिका के बारे में बताया।