मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला, कैंपस एंबेसडरों को मिला विशेष प्रशिक्षण
- Post By Admin on Sep 20 2025

लखीसराय : आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए शनिवार को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के सभी विद्यालयों के कैंपस एंबेसडरों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी बंदना पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्वेता कुमारी और जेएनयू की प्रोफेसर मीनू शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी परमजीत ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिभागियों को ध्यान योग के महत्व और लाभ बताए। उन्होंने कहा कि नियमित ध्यान से मानसिक शांति के साथ कार्यक्षमता भी बढ़ती है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कैंपस एंबेसडरों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका दायित्व है कि उनके क्षेत्र में कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे। उन्होंने विशेष रूप से कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों और महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।
स्वीप की नोडल पदाधिकारी बंदना पाण्डेय ने विस्तार से बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा स्वीप (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) कार्यक्रम मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
जेएनयू की प्रोफेसर मीनू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जुनून और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आचार्य चाणक्य के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी शिक्षक और एंबेसडर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से न छूटे।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं और विद्यालय स्तर पर जागरूकता फैलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना रहा।