संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बाल रंगमंच का प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला 12 फरवरी से आयोजित

  • Post By Admin on Feb 08 2023
संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बाल रंगमंच का प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला 12 फरवरी से आयोजित

बेगूसराय: भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी द्वारा बीहट में होने वाले 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला की तैयारी अंतिम चरण में है। बुधवार को नगर परिषद बीहट स्थित बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी के कार्यालय में बाल रंगमंच के कलाकारों के द्वारा बैठक की गई। बैठक में 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला के आयोजन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने पर विस्तार से चर्चा किया गया।
कार्यशाला निर्देशक युवा रंगकर्मी एवं बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला मध्य विद्यालय बीहट के प्रांगण में 12 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा। जिसमें बच्चों को नाटक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नाटक के साथ-साथ बच्चों को नाट्य लेखन, संगीत एवं रूप सज्जा के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाल रंगमंच लगातार बच्चों के विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों को प्रशिक्षित करती आ रही है। नाट्य विधा के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना हमारा उद्देश्य है। प्रशिक्षण में बच्चे अपनी समझ को विकसित कर पाते हैं।

कार्यशाला के दौरान स्क्रिप्ट लेखन का प्रशिक्षण राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से पास आउट सिकंदर कुमार देंगे। जबकि बच्चों को अभिनय का प्रशिक्षण देंगे मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से पास आउट फिल्म अभिनेता आत्म प्रकाश मिश्रा। ऋषिकेश कुमार ने बताया कि बच्चे कार्यशाला में अपनी बातें खुल कर कर सकेंगे। बैठक में कार्यशाला की तैयारी कर रहे बाल रंगमंच के कलाकार प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, आंचल कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, विजेंद्र कुमार, आकाश कुमार, ऋषि कुमार, कुणाल कुमार, धर्मवीर कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, शिवराज, सौरभ कुमार, ऋषभ कुमार सहित अन्य कलाकर उपस्थित थे।