सरैया में भू माफियाओं के खिलाफ बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-युवा संगठन में व्यापक रोष

  • Post By Admin on Dec 13 2024
सरैया में भू माफियाओं के खिलाफ बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-युवा संगठन में व्यापक रोष

मुजफ्फरपुर : सरैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी और शौचालय तोड़कर अवैध रूप से अस्पताल की 62 फीट जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-युवा संगठन ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मनोविज्ञान विभाग में आयोजित छात्र नेताओं की बैठक में लिया गया। जहां छात्रों ने इस अवैध कब्जे को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की।

बैठक में छात्र नेताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी और शौचालय तोड़े जाने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि भू-माफिया सरकारी अस्पताल की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। जबकि प्रशासन और सरकार इस पर चुप हैं। 

छात्रों ने इस मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया। जो इस अवैध कब्जे को रोकने में नाकाम रहे हैं और अब उन छात्र नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रहे हैं जो अस्पताल की जमीन बचाने के लिए आवाज उठा रहे हैं।

छात्र नेताओं ने यह निर्णय लिया कि वे सरैया अस्पताल की जमीन बचाने और छात्र नेता निशांत कुमार समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं पर लगे फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग करेंगे। इस संदर्भ में आगामी 16 दिसंबर को एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा और इस मामले पर वार्ता करेगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि छात्र-युवा समाज इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा और आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसके तहत छात्रों ने सरकार और प्रशासन से इस अवैध कब्जे पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

बैठक में इन नेताओं ने रखे अपने विचार
बैठक की अध्यक्षता एआईडीएसओ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने की। इस अवसर पर छात्र लोजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा, छात्र राजद के नेता चंदन आजाद, एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार, भगत सिंह छात्र-नौजवान सभा के अनुकूल कुमार और रमन शुक्ला सहित कई अन्य छात्र नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।