मौसम बदलेगा मिजाज, बारिश के साथ ठनका गिरने की चेतावनी

  • Post By Admin on May 21 2024
मौसम बदलेगा मिजाज, बारिश के साथ ठनका गिरने की चेतावनी

पटना : तपती धूप और उमस भरी गर्मी का सितम झेल रहे बिहार के लोगों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार से मौसम में बड़ा बदलाव आएगा. आज से 26 मई तक पूरे बिहार में बारिश हो सकती है. इस वजह से तापमान कम होगा और लू से राहत मिलेगी.  पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि मई महीने में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सूरज की किरणें सीधी पड़ती हैं. इस दौरान पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं उत्तर भारत की ओर बढ़ती हैं. इस कारण से तापमान तेजी से बढ़ता है. पिछले एक हफ्ते से बिहार के अलग-अलग इलाकों में इसका असर दिख रहा था. दिन का अधिकतम तापमान 45°C तक पहुंच गया था. कई जिलों में भीषण लू भी चल रही थी, जिससे लोगों की हालत खराब हो गई थी. लेकिन अब इस गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना भी बढ़ जाएगी. इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है, लेकिन अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है. उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में आंधी के साथ बारिश और ठनका गिरने की प्रबल संभावना है. इस कारण से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों में झोंके के साथ हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रह सकती है और मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.

दक्षिण बिहार के भी सभी 19 जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि कैमूर, अरवल, औरंगाबाद और जहानाबाद में दोपहर के समय लू चल सकती है, लेकिन बीच-बीच में बारिश भी हो सकती है. इन चार जिलों में उमस भरी गर्मी रहेगी. शेष 15 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है और साथ ही आंधी और ठनका गिरने की संभावना भी है. इस खतरे को देखते हुए दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रह सकती है. कल से लू में कमी आएगी और तापमान में भी गिरावट होगी.