बिहार में बदल रहा है मौसम का मिजाज, बारिश की संभावना
- Post By Admin on Sep 09 2024
.jpg)
पटना : बिहार में पिछले तीन दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार की सुबह राजधानी पटना में भी धूप के साथ उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोपहर के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिला, जब आसमान में बादल छा गए और हल्की हवा भी चली, लेकिन बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के पटना केंद्र ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए पटना सहित राज्य के तीन जिलों—पटना, गोपालगंज, और सिवान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इस बदलाव को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना को देखते हुए घर में ही रहें और अगर किसी खुले स्थान पर हों तो शीघ्र पक्के मकान में शरण लें। पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है। किसानों को भी खेत में न जाने की सलाह दी गई है।
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधि कमजोर रही। नालंदा में सर्वाधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतास जिले के डेहरी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।