बिहार में बारिश का इंतजार जारी, उमस और गर्मी से लोग परेशान
- Post By Admin on Sep 09 2024
.jpg)
पटना : बीते दिनों बिहार में हुई हल्की बारिश के बावजूद उमस और गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो-तीन दिनों से राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान लगातार बढ़ा हुआ है, जबकि केवल गया और नालंदा जिलों में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई। रविवार को सबसे अधिक तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि सोमवार सुबह तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश की उम्मीद नहीं है और फिलहाल किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि, सोमवार के दिन मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है और मंगलवार तक कुछ हिस्सों में वज्रपात और मेघ गर्जना की संभावना बन सकती है। खासकर कोसी-सीमांचल, चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद जिलों में इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में मानसून की स्थिति खराब है और भादो महीने में भी गर्मी से लोग बेहाल हैं। बादलों की आवाजाही तो हो रही है, लेकिन बारिश नदारद है। रविवार को भी धूप और छांव के बीच दिन बीता और अधिकतर जिलों का तापमान ऊंचाई पर रहा। उमस और गर्मी से लोग बुरी तरह परेशान हैं। मौसम विभाग ने गोपालगंज के लिए यह पूर्वानुमान जारी किया है कि मंगलवार के बाद से बारिश की संभावना बन रही है, लेकिन इसके लिए लोगों को दो दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। संभावना है कि लगातार चार दिनों तक बारिश होगी, जिससे किसानों और आम जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है।
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण जिले में नमीयुक्त हवाओं का प्रवाह हो रहा है, जिससे 10 और 11 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, तब तक लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार के अनुसार, 10 और 11 सितंबर को अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
किसान भी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि बिना सिंचाई के फसलें सूख रही हैं।