गाँव-गाँव गूंज रहा महिला सशक्तिकरण का स्वर, जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on May 22 2025

लखीसराय : ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आकांक्षाओं को नीति निर्धारण में स्थान देने एवं सशक्तिकरण की दिशा में हुए बदलावों का आकलन करने के उद्देश्य से लखीसराय जिले में ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन ज़ोर-शोर से जारी है। जीविका द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में 18 अप्रैल से प्रारंभ इस राज्यव्यापी अभियान का लक्ष्य दो करोड़ महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित करना है।
गुरुवार को यह कार्यक्रम लखीसराय जिले के बड़हिया, हलसी, चानन, लखीसराय सदर तथा सूर्यगढ़ा प्रखंडों के विभिन्न गाँवों में आयोजित किया गया। लखीसराय सदर में मोरमा और अमहरा गाँव, बड़हिया में गंगा सराय और खुटहा वेस्ट, सूर्यगढ़ा में कावा राजपुर और बंशीपुर, हलसी में गेरुआ परसंदा और साड़माफ़ तथा चानन में कुंदर और भलुई गाँवों में महिला संवाद के जरिए योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में संवाद रथ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित फिल्में दिखाई गईं, लीफलेट और मुख्यमंत्री का संदेश पत्र वितरित किए गए। योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और समाज में आवश्यक बदलावों को लेकर अपनी बातें सरकार तक पहुँचाई।
बड़हिया की निशा कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका मेधावृत्ति योजना से उन्हें दसवीं के बाद ₹10,000, बारहवीं के बाद ₹25,000 और स्नातक के बाद ₹50,000 की राशि मिली, जिससे उन्हें आगे पढ़ाई करने की प्रेरणा मिली। अन्य छात्राओं ने भी साइकिल योजना, पोशाक योजना और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं के लिए राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।
संवाद के दौरान छात्राओं एवं महिलाओं ने गाँवों को शहरों की तर्ज पर स्मार्ट गाँव में विकसित करने की माँग रखी। उन्होंने गाँवों में पार्क, तालाब, खेल मैदान, जिम, बड़ा बाजार, महिला थाना, मिनी बस सेवा तथा अत्याधुनिक लाइब्रेरी की आवश्यकता जताई, जिससे ग्रामीण जीवन बेहतर और सशक्त बन सके।
कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं ने बाल-विवाह और दहेज प्रथा के उन्मूलन, महिला अधिकारों की सुरक्षा, स्वयं सहायता समूहों के ज़रिए सामूहिक एकता और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
यह संवाद कार्यक्रम न केवल महिलाओं को जागरूक कर रहा है, बल्कि एक नए, आत्मनिर्भर और सशक्त ग्रामीण समाज की नींव भी रख रहा है।