मां जानकी मंदिर भूमिपूजन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने मनाया दीपोत्सव
- Post By Admin on Aug 08 2025

लखीसराय : विश्व हिन्दू परिषद के बंजरग दल ने जिला लखीसराय में सभी मंदिरों की संध्या में दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन बिहार के सीतामढ़ी जिले में बन रहे भव्य सीता माता मंदिर के भूमिपूजन के पावन अवसर पर किया गया।
सीतामढ़ी के पुनोराधाम में माँ सीता की जन्मस्थली पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण का निर्णय बिहार सरकार ने सुनिश्चित किया है। 8 अगस्त 2025 को भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पूज्य संतों के सहयोग से इस मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ था।
विश्व हिन्दू परिषद ने इस ऐतिहासिक घटना को लेकर समाज को गर्व महसूस कराने के साथ ही इस पावन क्षण को भक्ति भाव से मनाने का आह्वान किया है। कार्यक्रम में बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक सोनू पटेल, विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार, जिला सहसंयोजक सन्नी सुमन, गोरक्षा प्रमुख पंकज कुमार, मिलन केंद्र प्रमुख विवेक जोशी सहित नवीन सोनी, गुजन कुमारी, गौतम पोद्दार, नीतीश कुमार, रवि कुमार, विजय यादव, दुर्गानंद कुमार, सोनू चंद्रवंशी, सुभाष कुमार, दीपक कुमार, राजा कुमार, विशाल कुमार, रंजीत कुमार और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस दीपोत्सव ने हिन्दू समाज में भक्ति और उत्साह का संचार किया तथा सीता माता के मंदिर निर्माण की महत्ता को और प्रबल किया।